अंतरिक्ष से धरती पर यहां दिखा चमकता 'सोने का भंडार', सामने आईं अद्भुत तस्वीरें

Vinay Trivedi
Sep 02, 2023

NASA ने कैमरे में कैद की तस्वीरें

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने साउथ अमेरिका महाद्वीप के देश पेरू में मौजूद अमेजन जंगल की तस्वीरें जारी की हैं.

अमेजन में है खजाना

नासा की तरफ से जारी की गईं ये तस्वीरें अंतरिक्ष से ली गई हैं. इनमें अमेजन जंगल की कुछ जगहें सोने की तरह चमकती हुई दिखाई दे रही हैं.

कब की हैं ये तस्वीरें?

जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीरें साल 2020 की हैं और इन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से खींचा गया है.

धरती पर क्या चमक रहा?

नासा ने कहा कि सोने की तरह दिखने वाली यह चमक गंदे पानी के गड्ढों से रिफ्लेक्ट होने वाली सूर्य की किरणों की है.

सोना होने की है संभावना

नासा की अर्थ ऑब्जर्वेटरी वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इन गड्ढों में सोना हो सकता है.

बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी

बताया जा रहा है कि इन गड्ढों को अवैध रूप से बिना लाइसेंस वाले माइनर्स ने खोदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों माइनर्स इस क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे हैं.

जंगलों का किया जा रहा विनाश

जानकारी के मुताबिक, ये बड़े-बड़े गड्ढे बारिश के मौसम में पानी और कीचड़ से भर जाते हैं. अवैध खनन की वजह से इनके चारों की वनस्पति और पेड़ों काट डाला गया है.

धरती की धरोहर को पहुंचा रहे नुकसान

सोना पाने के लालच में हजारों माइनर्स अमेजन के जंगल को काट रहे हैं. धरती की इस धरोहर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं.

सोने का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है पेरू

पेरू दुनिया में सोने का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है. सोने के लालच में अमेजन के जंगल में खूब अवैध खनन हो रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story