ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब म्यूजियम, कहीं छिपे हैं एलियंस के रहस्य तो कहीं बनी हैं हॉरर आर्ट्स

Zee News Desk
Oct 11, 2024

अमेरिकन फॉक आर्ट म्यूजियम

न्यूयॉर्क में स्थित इस म्यूजियम में अजीबोगरीब डरावनी और काले जादू से जुड़े आर्ट्स हैं.

वेटिकन सीक्रेट

आर्काइवइस में मौजूद इस म्यूजियम में एलियंस और अन्य रहस्यमयी चीजों से जुड़े दस्तावेज रखे गए हैं.

ब्रिटिश म्यूजियम

लंदन के इस म्यूजियम में दुनिया भर से एकत्रित की गई लाखों कलाकृतियां और पुरावशेष हैं।

लूव्र म्यूजियम

पेरिस में स्थित दुनिया के सबसे प्रसिद्ध म्यूजियमों में से एक, लूव्र म्यूजियम में मोना लीजा की मुस्कुराहट की रहस्यमयी कलाकृतियां भी मौजूद है.

इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम

वाशिंगटन डीसी में स्थित इस म्यूजियम में जासूसी से जुड़ी कई दिलचस्प वस्तुएं और कहानियां हैं.

मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट

न्यूयॉर्क में स्थित इस म्यूजियम आपको कई ऐसी कलाकृतियां मिलेंगी जिनके बारे में अभी तक पूरी तरह से समझा नहीं जा सका है.

अशमोलीयन म्यूजियम

ऑक्सफोर्ड के इस म्यूजियम में मिस्र, ग्रीस और रोम से जुड़ी कई प्राचीन कलाकृतियां हैं.

नैशनल आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम

एथेंस की इस म्यूजियम में प्राचीन ग्रीस की संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी कई कलाकृतियां हैं.

Disclaimer

यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है बल्कि इसके आकड़ें मीडिया रिपोर्ट्स और विकिपीडिया से प्राप्त किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story