प्याज-लहसुन क्यों नहीं खाता ब्रिटेन का शाही खानदान?

Deepak Verma
Apr 09, 2024

प्याज-लहसुन

ब्रिटिश के शाही परिवार को प्याज और लहसुन पसंद नहीं है. पूर्व शाही खानसामा जॉन हिगिंस ने इसका खुलासा किया था.

शाही रसोई

क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के शाही परिवार की रसोई में किन चीजों पर बैन है? आपने सही पढ़ा. ब्रिटिश रॉयल फैमिली खाने में कुछ चीजों से बड़ा परहेज करती है.

क्यों नहीं?

हिगिंस का कहना था कि 'बकिंघम पैलेस में, लहसुन से खाना नहीं बनता. मुझे लगता है कि शायद डकार से बचने के लिए.'

महारानी कैमिला ने 2018 में मास्टरशेफ ऑस्‍ट्रेलिया पर पूछा गया था कि शाही किचन में किस चीज पर बैन है.

तब उन्होंने बताया था, 'मुझे यह कहना बिल्‍कुल अच्छा नहीं लग रहा लेकिन लहसुन.'

शाही परिवार के सदस्य शेलफिश से भी परहेज करते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि इससे फूड प्‍वॉइजनिंग का खतरा रहता है.

किंग चार्ल्स ने फ्रेंच डिश foie gras को भी बैन कर रखा है. उन्हें इसके बनाए जाने का तरीका पसंद नहीं.

foie gras को एक बीमार बत्तख के लीवर से बनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story