ये है दुनिया का सबसे मजबूत किला, अंग्रेजों ने तोप से उड़ाने का बनाया था प्लान

Zee News Desk
Jul 02, 2024

हरिहर फोर्ट

दुनिया के सबसे खतरनाक किलों में शामिल हरिहर फोर्ट महाराष्ट्र में है.

117 सीढियां

हरिहर फोर्ट पहाड़ी पर बना हुआ है. इस किले पर पहुंचने के लिए आपको 117 सीढियां चढ़नी होंगी.

अंग्रेजों की नाकाम चाल

अंग्रेज इस किले को तोपों से उड़ाना चाहते थे, लेकिन इसकी मजबूती के चलते अंग्रेजी अपनी चाल में नाकाम रहे.

ऊंचाई

हरिहर फोर्ट का निर्माण जिस पहाड़ी पर हुआ है, वो 3,676 फीट ऊंची है.

चढ़ाई

इस किले पर चढ़ने के लिए कोई सुविधा नहीं मिलती, इसलिए टूरिस्ट बेहद संभलकर इस किले पर चढ़ते हैं.

शेप

यह किला इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि इसकी शेप प्रिज्म जैसी है. यह दो तरफ से 90 डिग्री और तीसरी तरफ से 75 डिग्री पर है.

निर्माण

बताया जाता है कि इस किले का निर्माण 9वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के बीच किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story