दुनिया के वो देश.. जहां नहीं है एक भी मस्जिद

Zee News Desk
Jun 15, 2024

दुनिया के उन 8 देशों के बारे में जानिए जहां एक भी मस्जिद आपको देखने को नहीं मिलेगी

मोनैको

यूरोप महाद्वीप में एक छोटा सा देश है मोनैको. केवल चर्च हैं और कोई दूसरे धर्मस्थल नहीं

वैटिकन सिटी

वैटिकन शहर यूरोप महाद्वीप में स्थित है. ईसाई धर्म के प्रमुख संप्रदाय रोमन कैथोलिक चर्च का यही केन्द्र है.

उरुग्वे

दक्षिण अमेरिका के दक्षिणीपूर्वी हिस्से में स्थित एक देश है. यहां कई धर्मों के लोग रहते हैं, जिसमें हिंदू और मुस्लिम भी हैं. मोंटवीडियो में तीन इस्लामिक सेंटर हैं, कोई मस्जिद नहीं. मुस्लिम इन्हीं केंद्रों में इबादत करते हैं

साओ टॉम एंड प्रिंसिपी

मध्य अफ्रीका का एक बहुत छोटा गणतांत्रिक देश है. यहां पुर्तगाली बोली जाती है. यहां मुस्लिम रहते हैं लेकिन बहुत कम संख्या में. ईसाई बहुतायत में हैं. यहां कोई भी मस्जिद नहीं है

इस्तोनिया

कोई मस्जिद नहीं है. एक इस्लामिक कल्चर सेंटर जरूर है, जहां आमतौर पर मुस्लिम नमाज के लिए इकट्ठा होते हैं

स्लोवाकिया

मुस्लिम रहते हैं लेकिन यहां पर एक मस्जिद नहीं है. इसके लेकर कई बार विवाद भी हुआ है

सान मैरीनो

दुनिया का पांचवां छोटा देश है. यहां की 95 फीसदी आबादी कैथोलिक ईसाइयों की है. यहां यहूदी रहते हैं. एक भी मुस्लिम नहीं है, लिहाजा मस्जिद होने का तो सवाल ही नहीं होता

भूटान

मुसलमानों की कुल संख्या 5000 से 7000 के आसपास है. लंबे समय से वो वहां पर मस्जिद बनाने की मांग करते रहते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर वहां कोई मस्जिद नहीं है, ना सरकार ने इसकी अनुमति दी है.

VIEW ALL

Read Next Story