दुनिया का ऐसा देश जहां मच्छर मारना पाप है?

Saumya Tripathi
Oct 13, 2023

मच्छर के काटने पर तरह-तरह की बीमारियां फैल सकती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का ऐसा अनोखा देश है जहां मच्छर मारना पाप है.

ये देश कोई और नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश भूटान है, यहां के लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं.

बौद्ध धर्म में किसी भी जीव को मारना पाप माना गया है, इसलिए भूटान के लोग मच्छर मारना पाप समझते हैं.

यहां तक कि जब सरकारी कर्मचारी इलाकों में मच्छर मारने वाली दवाई छिड़कने जाते हैं.

तो बौद्ध धर्म के कट्टर समर्थक इस पर झगड़ा करने लगते हैं और उन्हें दवा का छिड़काव करने से मना करने लगते हैं.

हालांकि, ये पहले हुआ करता था. अब लोग समझदार होने लगे हैं और मलेरिया से बचने के लिए मच्छरों से दूरी बनाने को तैयार होने लगे हैं.

कई इलाकों में अब लोग मच्छरों को मारने से परहेज भी नहीं कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में भूटान में मलेरिया के कुल 54 केस सामने आए थे.

हालांकि, इनमें से केवल 6 भूटान के निवासी थे, बाकि लोग टूरिस्ट थे.

VIEW ALL

Read Next Story