पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों गधों की भारी डिमांड है, यहां गधों की कीमत आसमान छू रही है
पाकिस्तान में इनकी कीमत बढ़ने की एक बडी वजह उसका सबसे करीबी दोस्त चीन है
क्योंकि चीन में चिकित्सा और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में गधों की खाल का इस्तेमाल किया जाता है
पाकिस्तान मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार एक गधे की कीमत तकरीबन 3 लाख पाकिस्तानी रुपये तक जा पहुंची है
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार करांची के ल्यारी में लगने वाले साप्ताहिक गधा बाजार में कीमत बढ़ने की वजह से स्थानीय खरीददार नहीं पहुंच रहे है
चीन में गधे की खाल का उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है, इसी के साथ इजियाओं नामक चीनी दवा के उत्पादन में भी गधे की खाल का उपयोग किया जाता है
यहीं कारण है कि चीन में हर साल लाखों गधों की हत्या उनके औषधीय गुणों के कारण कर दी जाती है
एजियानों चीन की एक पारंपरिक दवा है जिसे गधे की खाल से निकल गए कोलोजन से बनाया जाता है
चीन में पिछले कुछ सालों से एजियाओं के प्रोडक्ट्स में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है, इस प्रोडक्ट्स को टेबलेट्स और तरल पदार्थ के रुप में बनाया जाता है