दुनिया का सबसे सुंदर फूल, जिसके खिलने पर पूरे देश में मनाया जाता है उत्सव

Devinder Kumar
Oct 05, 2024

दुनिया के खूबसूरत फूल

आपने अपनी जिंदगी में कई फूल देखे होंगे. आज हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत फूलों के बारे में बताते हैं.

मैरीगोल्ड

ये गोल, उभरा हुआ पौधा होता है. इस पौधे में खिलने वाला फूल का रंग चमकीला लाल और नारंगी होता है.

बर्ड ऑफ़ पैराडाइज़

ये फूल उष्णकटिबंधीय से लेकर अर्ध-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगते हैं. इसमें हरे पत्ते से निकलने वाली नीली पंखुड़ियां होती हैं.

सूरजमुखी

यह फूल भारत समेत ठंडे इलाकों में खिलता है. इसका रंग चमकीला पीला होता है. इसका तना लंबा होता है.

चेरी ब्लॉसम

इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत फूल कहा जाता है. यह जापान में उगता है, जहां इसे सकुरा के नाम से जाना जाता है.

नाजुक फूल

चेरी ब्लासम फूल सफेद और गुलाबी रंग के होते हैं. यह नाजुक फूल होता है. इसके खिलने पर जापान में उत्सव मनाया जाता है.

ब्लीडिंग हार्ट

ये फूल दिल के आकार के होते हैं. लाल, गुलाबी, और सफ़ेद रंग के ये फूल साइबेरिया और पूर्वी एशिया में दिखाई देते हैं.

फ़्यूशिया

गुलाबी और बैंगनी रंग के ये खूबसूरत फूल झाड़ियों, छोटे पेड़ों और लताओं पर उगे दिख जाते हैं.

वाटर लिली

वाटर लिली फूल की 70 से ज़्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. यह फूल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है.

भारत का सबसे सुंदर फूल

भारत का राष्ट्रीय फूल कमल भी बहुत मनमोहक है. यह भारत के सबसे खूबसूरत फूलों में से एक है.

डहलिया का फूल

डहलिया को भी दुनिया के सबसे खूबसूरत फूलों में से गिना जाता है. इस फूल की दुनिया में 42 प्रजातियां मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story