चांद पर नई खोज करने को तैयार यूरोप, 2031 में भेजेगा Argonaut

Zee News Desk
Aug 05, 2024

यूरोपीय मून लैंडर

यूरोप एक Moon Lander बना रहा है जो कि 2031 में चंद्रमा पर लैंड करेगा. उस Moon Lander का नाम है "आर्गोनॉट".

एरियान 6

ये लैंडर एरियान 6 से उडान भरेगा जिसकी पहली उडान 9 जुलाई को हुई थी.

सामान

ये आर्गोनॉट चांद पर सामान के साथ Science के Equipment भी पहुंचाएगा. ये लैंडर 2100 किलो ग्राम तक का वजन ले जा सकता है.

Accuracy

ये लैंडर चांद पर किसी भी जगह Accuracy के साथ उतर सकता है.

मिशन

European Space Agency(ESA) चाहती है कि उसके आने वाले 5 मिशन 2030 के दशक में हों और हर मिशन 1 से 4 हफ्ते चलेगा.

लैंडर के भाग

आर्गोनॉट के तीन पार्ट होंगे- चांद पर उतरने वाला हिस्सा, Payload और कार्गो प्लेटफॉर्म.

उतरने वाला हिस्सा

चांद पर उतरने वाला हिस्सा लैंडर को चांद पर उतारेगा और लैंडर को चांड पर उतारेगा जिससे आगे का मिशन बढ सके.

Payload

Payload में गियर, रोवर के साथ और भी चीजें शामिल हो सकती हैं जो मिशन को पूरा करने के लिए जरूरी हैं.

कार्गो प्लेटफॉर्म

इन दोनों के अलावा कार्गो प्लेटफॉर्म का काम होगा payload और चांद पर उतरने वाले हिस्से के बीच संपर्क साधना.

रोबोटिक आर्म

ESA ने मई में Florida की कंपनी RedWire Corporation को Robotic Arm बनाने का ठेका दिया है जो कि लैंडर की मदद करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story