ये हैं दुनिया के पांच सबसे बड़े सांप, ताकत-लंबाई का अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप

Zee News Desk
Aug 01, 2024

आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे बड़े सांपों के बारे में बताएंगे. इन सांपों का आकार और ताकत देखकर आप दंग रह जाएंगे.

यहां कुछ तस्वीरें देखकर आप इन सांपों के आकार का अंदाजा लगा सकते हैं:

ग्रीन एनाकोंडा(Green Anaconda)

ये सांप दुनिया में सबसे भारी होते हैं. ये 33 फीट तक लंबे और 500 पाउंड से ज्यादा भारी हो सकते हैं. ये दक्षिण अमेरिका के जंगलों में रहते हैं और मछली, पक्षी और छोटे जानवरों को खाते हैं.

रेटिकुलेटेड पायथन(Reticulated python)

ये सांप दुनिया में सबसे लंबे होते हैं. ये 32.8 फीट तक लंबे हो सकते हैं. ये दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं और अपनी खूबसूरत चमड़ी के लिए जाने जाते हैं.

भारतीय पायथन(Indian Python)

ये सांप भारत में पाए जाते हैं और 21 फीट तक लंबे हो सकते हैं. ये जंगल, घास के मैदान और दलदल में रहते हैं.

क्यूबन बोआ(Cuban Boa)

ये सांप क्यूबा में पाए जाते हैं और 19.6 फीट तक लंबे हो सकते हैं. ये पक्षी और छोटे जानवरों को खाते हैं.

बर्मीज़ पायथन(Burmese Python)

ये सांप दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं और 18.8 फीट तक लंबे हो सकते हैं. ये पानी में भी रह सकते हैं और मछली के अलावा छोटे जानवरों को भी खाते हैं.

इन सांपों के बारे में कुछ और रोचक बातें

ये सांप बहुत मजबूत होते हैं और अपने शिकार को दबाकर मार डालते हैं. इनमें से कुछ सांपों को पालतू जानवर के रूप में भी रखा जाता है. इन सांपों को देखना बहुत ही खतरनाक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story