इजरायल-हमास के युद्ध को जड़ से समझना है तो देख डालें ये 5 मूवीज

Zee News Desk
Nov 02, 2023

कई बार दर्शक किसी सच्ची घटना को समझने के लिए फिल्मों का सहारा लेते हैं.

इस समय दुनिया भर में इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग की खूब चर्चा हो रही है.

ऐसे में बहुत से लोगों को इजरायल और हमास के बीच के संबंध और इतिहास के बारे में जानने में दिलचस्पी है.

तो आइए जानते हैं ऐसे 5 मूवीज जो इजरायल और हमास में हो रहे जंग को समझने में मदद करेगा.

1- फौदा

इजरायल फिलिस्तीन के संबंध पर बनी बहुत पॉपुलर सीरीज है. ये ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

2- ओ जेरुसलेम

ये मूवी फिलिस्तीनियों के बड़े पैमाने पर देश छोड़ने के घटना को उजागर करती है. ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी.

3- 7 डेज इन एंटेबे

इस फिल्म में 1973 की कहानियों को दिखाई है. आतंकवादी पेरिस जा रही प्लेन को हाइजैक कर लेते हैं और सभी पैसेंजर्स को बंधक बना लेते हैं.

4- द स्पाई

द स्पाई एक ड्रामेटिक सीरीज़ है जिसमे इजरायल के डिडेक्टीव की कहानी को दिखाया गया है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

5- म्यूनिख -द एज ऑफ वॉर

ये फिल्म 1938 के दौर में हो रहे युद्ध के बीच की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म में यहूदियों पर हो रहे अत्याचार को उजागर किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story