दुनिया बढ़ती जनसंख्या से परेशान पर इस देश में नहीं पैदा होते बच्चे, जानें क्यों?

Vinay Trivedi
Oct 16, 2023

दुनिया में बढ़ती आबादी है परेशानी

दुनियाभर के कई देशों में तेजी से आबादी बढ़ रही है. ये समूची दुनिया के चिंता का मुद्दा है.

इस देश में नहीं पैदा होते बच्चे

लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां एक भी बच्चा पैदा नहीं होता है. आइए इसकी वजह जानते हैं.

ईसाई धर्म के सर्वोच्च लीडर का है घर

ये अनोखा देश यूरोप महाद्वीप में है. इस देश में ईसाई धर्म के सर्वोच्च लीडर भी रहते हैं. यहां उनका आवास भी है.

क्या है इस अनोखे देश का नाम?

यूरोप में पड़ने वाले इस देश का नाम वेटिकन सिटी है. यहां बच्चे पैदा नहीं होने की वजह से जनसंख्या बहुत कम है.

कितनी है इस देश की आबादी?

जान लें कि वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश भी कहा जाता है. यहां की आबादी करीब 800 है.

बच्चे ना पैदा होने की वजह

वेटिकन सिटी में बच्चों की आबादी ना होने का कारण है कि यहां अधिकतर पादरी रहते हैं. जो पुरुष हैं और ब्रह्मचारी भी हैं.

महिलाओं की संख्या भी है कम

यहां महिलाओं की संख्या भी बहुत कम है. इसके अलावा यहां कोई अस्पताल भी नहीं है. जहां बच्चों की डिलीवरी हो सके.

धर्म भी है बड़ी वजह

वेटिकन सिटी में पादरियों को धर्म की वजह से शादी करने या बच्‍चे पैदा करने की अनुमत‍ि नहीं है.

यह देश किसी की जन्मस्थली नहीं

वेटिकन सिटी भले ही दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक है. लेकिन अफसोस इस जगह को कोई भी अपनी जन्मस्थली नहीं कह पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story