ऐसा समुद्र जिसके पानी में नहीं डूबते इंसान, बड़ी दिलचस्प है इसकी वजह

Vinay Trivedi
Sep 25, 2023

कहां है ये अनोखा समुद्र?

ये अनोखा समुद्र इजरायल और जॉर्डन के बीच में पड़ता है. दिलचस्प है कि इस समुद्र में इंसान नहीं डूब सकता है.

क्या है इस समुद्र का नाम?

दुनिया इस अनोखे समुद्र को मृत सागर (Dead Sea) के नाम से जानती है. इसका नाम मृत सागर होने के पीछे भी खास वजह है.

मृत सागर नाम क्यों पड़ा?

इस समुद्र का नाम मृत सागर (Dead Sea) भी इसी वजह से पड़ा क्योंकि इसमें कोई भी जीव जिंदा नहीं रह पाता है. उसकी मौत हो जाती है.

कितना नीचे है मृत सागर?

जान लें कि समुद्र तल से हिसाब से यह करीब 1388 फीट नीचे है. माना जाता है कि ये समुद्र तल से नीचे यानी धरती के सबसे निचले बिंदु पर है.

मृत सागर में इंसान क्यों नहीं डूबता?

समुद्र तल में नीचे होने की वजह से मृत सागर यानी डेड सी की डेंसिटी काफी ज्यादा है. इसके पानी में ना डूबना भी इसी से जुड़ा हुआ है.

मृत सागर की डेंसिटी है ज्यादा

मृत सागर की डेंसिटी इतनी अधिक है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की तरफ है और यही वजह है कि डेड सी में सीधे लेट जाने पर इंसान इसमें नहीं डूबता है.

यहां डूबने की हर कोशिश होती है बेकार

गौरतलब है कि डेड सी यानी मृत सागर की डेंसिटी ज्यादा होने के कारण इसके पानी में इंसान नहीं डूबता है. पानी में डूबने के बजाय ऊपर आ जाता है.

मृत सागर का पानी है बहुत खारा

दिलचस्प बात ये भी है कि मृत सागर यानी डेड सी में पानी बहुत खारा है. यानी इसमें नमक की मात्रा बहुत ज्यादा है. ये भी पानी की डेंसिटी ज्यादा होने का कारण है.

क्यों इतना खारा है मृत सागर का पानी?

मृत सागर यानी डेड सी के पानी के इतने खारा होने का कारण पानी में अधिक मात्रा में मौजूद जिंक, मैग्नीशियम और सल्फर आदि खनिज हैं.

VIEW ALL

Read Next Story