पहले कदम में नीदरलैंड्स और दूसरे कदम में बेल्जियम, दुनिया का कौन सा है वो शहर?
Pooja Attri
Oct 28, 2023
सीमाओं पर जमीन को लेकर बड़े-बड़े युद्ध हो जाते हैं.
जिसके चलते सीमाओं पर सेनाएं तैनात करनी पड़ती हैं.
लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां एक कदम बेल्जियम तो दूसरा कदम नीदरलैंड में रखा जा सकता है.
दुनिया का ये शहर दो देशों में बंटा हुआ है. आधा बेल्जियम तो आधा नीदरलैंड में.
इस अनोखे यूरोपीय शहर का नाम बार्ले है जोकि आधार नीदरलैंड तो आधा बैल्जियम में बंटा हुआ है.
करीब 8 हजार इस शहर की आबादी है. इस शहर के अधिकतर घर दोनों देशों के बीच पड़ते हैं.
बार्ले शहर में दोनों देशों की अपनी-अपनी पुलिस, डाकघर और मेयर हैं.
इस शहर का बंटवारा इस तरह से हुआ है जिस घर का दरवाजा जिस देश की सीमा में खुलता है उसे उसी देश की नागरिकता दी गई है.
Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.