इजरायली महिला सैनिक को हमास के आतंकियों ने पकड़ा, बालों से घसीटा और फिर...

Vinay Trivedi
Oct 09, 2023

इजरायल के लिए बुरी खबर

हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. दोनों एक-दूसरे पर रॉकेट की बरसात तो कर ही रहे हैं लेकिन इस बीच इजरायल के लिए एक बुरी खबर है.

फेंसिंग तोड़कर घुसे सैकड़ों आतंकी

दरअसल हमास ने जब रॉकेट से हमला किया तो उसकी आड़ में सैकड़ों आतंकी फेंसिंग तोड़कर इजरायल में घुस गए और वहां उत्पात मचा दिया.

इजरायली नागरिकों को बनाया बंधक

इतना ही नहीं हमास के आतंकी कई इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए हैं. बंधकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है.

महिला सैनिक को किया अगवा

इजरायल से ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें हमास के आतंकी एक महिला सैनिक को अगवा करते दिख रहे हैं.

जबरन कार में बैठाकर ले गए आतंकी

फोटोज में दिख रहा है कि आतंकियों ने महिला सैनिक के हाथ बांधे हुए हैं और उसको जबरन पहले कार की डिग्गी और फिर सीट पर बैठाकर ले जाते हैं.

गाजा से जाए गए 130 इजरायली

जान लें कि हमास ने इजरायल को चुनौती दी और कहा कि उन्होंने 130 इजरायलियों को बंधक बना लिया है. वे उन्हें अगवा करके गाजा में ले आए हैं.

वॉर जोन में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी

वहीं, वॉर जोन में फंसे इजरायली लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए इजरायली वायुसेना ने एयर कॉरिडोर बनाया. 180 से ज्यादा घायलों को बचाया गया.

सेना ने अगवा लोगों को बचाया

बता दें कि गाजा में इजरायली सेना की हमास के आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई और सेना ने अगवा किए गए लोगों को बचाया.

हमास को सबक सिखाएगा इजरायल

अपने ऊपर हुए हमले का बदला इजरायल लगातार ले रहा है. हमास के ठिकाने एक-एक कर जमीदोज हो रहे है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने तो यहां तक कहा है कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि हमास 50 साल तक याद रखेगा.

VIEW ALL

Read Next Story