ताजिकिस्तान ने हिजाब पर औपचारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में देश की संसद ने BAN संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है.
दुनिया के कई ऐसे भी देश हैं जहां पर हिजाब पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है. इस लिस्ट में कुछ मुस्लिम देश भी शामिल हैं.
अगर अन्य मुस्लिम देशों की बात की जाए तो सीरिया और इजिप्ट जैसे देशों के विश्वविद्यालयों में पूरा चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा रखा है. कोसोवो में लड़कियां हिजाब पहन कर स्कूल नहीं जा सकतीं.
इसके अलावा ट्यूनीशिया, मोरक्को अज़रबैजान, लेबनान और सीरिया जैसे देशों में हिजाब को लेकर कड़े नियम बनाए गये हैं.
ताजिकिस्तान ने अपने नागरिकों को हिजाब पहनने पर BAN लगा दिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि ताजिकिस्तान में 90 फीसदी से ज्यादा मुस्लिमों की आबादी है.
ताजिकिस्तान की संसद के उच्च सदन मजलिसी मिल्ली ने 19 जून को एक कानून पारित किया. इस कानून के तहत दो प्रमुख इस्लामी त्योहारों- ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा के दौरान 'विदेशी परिधानों' और बच्चों के उत्सवों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में ताजिकिस्तान सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला काफी चौंकाने वाला है.
भारत के कर्नाटक राज्य में भी स्कूल कॉलेजों में हिजाब BAN को लेकर बड़ा विवाद उठ खड़ा हुआ था.