दुनिया में खौफ की मिसाल बन चुके हिटलर का शादी के एक दिन बाद हुआ था खौफनाक अंत

Jun 04, 2023

दूसरे विश्व युद्ध में पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाले हिटलर की महज 56 साल की उम्र में बेहद खौफनाक मृत्यु हुई थी.

सितंबर 1939 में ब्रिटेन और फ्रांस ने जंग का ऐलान कर दिया, जो विश्व युद्ध में तब्दील हो गई.

जंग के आखिरी दिनों में अपनी हिटलर मौत से पहले यह जान चुका था कि इस विश्व युद्ध में जर्मनी की हार होगी

हवाई हमले से बचने के लिए हिटलर ने बर्लिन में एक बंकर बनवाया था. किसे पता था कि इस तानाशाह की उसी में मौत होगी.

हिटलर की मौत से 10 दिन पहले ही उसका जन्मदिन था, जिस दिन वह आखिरी बार अपने बंकर से बाहर आया था.

आखिरी वक्त नज़दीक आता देख 29 अप्रैल 1945 की आधी रात को हिटलर ने अपने बंकर में ईवा ब्राउन से शादी की.

30 अप्रैल को खाना खाने के बाद हिटलर और ईवा ब्राउन ने बंकर में मौजूद सैनिकों को गुड बाय कहा.

जब दोनों ने सुसाइड किया तो कमरे में कोई और नहीं था. सैनिकों के अनुसार करीब 3.30 बजे कमरे से गोली की आवाज आई.

कुछ देर बाद पता चला कि हिटलर ने खुद को गोली मारकर और ईवा ब्राउन ने सायनाइड खाकर सुसाइड कर लिया.

VIEW ALL

Read Next Story