जुजाना कैपुतोवा, स्लोवाकिया

स्लोवाकिया में भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम चलाने वाली जुजाना कैपुतोवा देश की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. कैपुतोवा को एक वकील के तौर पर शोहरत मिली. 46 वर्षीय कैपुतोवा तलाकशुदा और दो बच्चों की मां हैं. जो उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं.

उदारवादी हैं जुजाना कैपुतोवा

ऐसे देश में जहां समलैंगिक विवाह व गोद लेना अब तक कानूनी नहीं है, वहां कैपुतोवा के उदारवादी विचार देश को नई दिशा दे रहे हैं.

सना मरीन, फिनलैंड

सना मरीन ऐसी प्रधानमंत्री हैं जो हफ्ते में 24 घंटे काम करना पसंद करती हैं. इसके बाद वो क्लब जाकर जमकर पार्टी करती हैं. वह शादीशुदा नहीं हैं लेकिन एक बेटी की मां ज़रूर हैं.

लगा जोर का झटका

हालांकि हाल ही में हुए चुनावों में सना मरीन की पार्टी चुनाव हार गई है.

माइया सैंडु, मोल्दोवा

माइया सैंडु एक अर्थशास्त्री होने के साथ देश की राष्ट्रपति हैं.

पीएम पद की बढ़ाई शोभा

माइया सैंडु मोल्दोवा की पीएम भी रह चुकी हैं.

काजा कैलस, ऐस्टोनिया

काजा कैलस, ऐस्टोनिया की प्रधानमंत्री हैं.

यूरोपीय संसद में किया काम

रिफॉर्म पार्टी की नेता कैलस 2011 से 2014 और 2019 से 2021 के बीच संसद सदस्य बनी थीं. कैलस ने 2014 और 2018 के बीच यूरोपीय संसद के सदस्य के रूप में कार्य किया है.

मेटे फ्रेडरिक्सन, डेनमार्क

मेटे फ्रेडरिक्सन एक डेनिश राजनेता हैं. फ्रेडरिक्सन PM का पद संभालने वाली दूसरी महिला और डेनिश इतिहास में सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं.

यूरोपियन यूनियन से लंबा जुड़ाव

दिसंबर 2021 में, वह यूरोपीय संघ में सरकार की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महिला प्रमुख बनीं.

VIEW ALL

Read Next Story