इजरायल पर हमास ने कैसे कर दिया इतना बड़ा हमला?

Gunateet Ojha
Oct 07, 2023

हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे और वहां दर्जनों लड़ाके भेजे, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए हैं.

यह इजराइल में पिछले कुछ वर्षों में सबसे घातक हमला बन गया है.अज्ञात संख्या में इजराइली सैनिकों और नागरिकों को पकड़कर गाजा में ले जाया गया है.

इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में कम से कम 198 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,610 घायल हुए हैं.

हमास के लड़ाकों ने लंबे समय से अवरुद्ध भूमध्यसागरीय क्षेत्र को घेरने वाली सीमा बाड़ को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया.

इजराइली कस्बों की सड़कों पर मृत इजराइली नागरिकों और हमास चरमपंथियों के शव देखे गए. हमास के लड़ाके इजराइली सैन्य वाहनों को सड़कों पर घुमाते हुए दिखे.

नेतन्याहू ने कहा कि ‘हम युद्धरत हैं.’ उन्होंने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा.’

इजराइल में यह गंभीर आक्रमण सिमचैट टोरा के दिन हुआ, खुशी वाला ऐसा दिन जब यहूदी ‘टोरा स्क्रॉल’ पढ़ने का वार्षिक चक्र पूरा करते हैं.

हमास की सैन्य शाखा के नेता मोहम्मद देइफ ने "ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म" की शुरुआत की घोषणा की थी. देइफ सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आता है.

उसने रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा “बहुत हो गया.” देइफ ने पूर्वी यरुशलम से उत्तरी इज़राइल तक फ़लस्तीनियों से लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया था.

VIEW ALL

Read Next Story