खतरे में पूरा देश, 800 साल बाद फटा ज्वालामुखी

(Photos : Agencies)

Deepak Verma
Mar 18, 2024

ज्वालामुखी फटा

रेक्जनेस प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद दक्षिणी आइसलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है.

चौथा वाकया

दिसंबर के बाद से यह चौथी बार है जब ज्वालामुखी ने लावा उगलना शुरू किया है. नवंबर से पहले 800 साल तक यहां कोई ज्वालामुखी नहीं फटा था.

नारंगी आसमान

बेहद शक्तिशाली और तेज रफ्तार में बहते लावा की वजह से आइसलैंड का आसमान नारंगी हो उठा.

बड़ा खतरा

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि अगर लावा समुद्र तक पहुंचा तो 'खतरनाक परिणाम' होंगे.

जहरीला धुआं

लावा एल्कलाइन होता है और उसके समुद्र के पानी से मिलने पर क्लोरीन धुआं पैदा हो सकता है.

ब्लास्ट का रिस्क!

समुद्र के पानी के साथ लावा के मिलन पर 'छोटे-छोटे धमाके' भी हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story