वो देश जहां दीवार पर टांगते हैं पत्नी की तस्वीर, लेकिन नहीं डाल सकते वोट
Zee News Desk
Nov 21, 2023
अक्सर हमें कुछ न कुछ अजीबो गरीब या फिर कुछ रोचक रिवाज या मान्यताएं सुनने को मिलती हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि अलग अलग समुदायों के अलग अलग मान्यताएं और रिवाज हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दुनिया में ब्रुनेई देश में लोग दीवारों पर अपनी पत्नी की तस्वीरें टांगते हैं.
ब्रूनेई एक मुस्लिम देश है, जहां अभी तक महिलाओं को वोट देने तक का अधिकार भी नहीं है.
ब्रूनेई एक ऐसा देश है जहां घर के दीवारों पर पत्नी की तस्वीर लगाने का रिवाज है. कुछ घरों में तो एक से ज्यादा पत्नियों की भी तस्वीर होती है.
इसके अलावा दीवार पर यहां के सुल्तान की तस्वीर भी देखने को मिल जाएगी.
इस देश के सुल्तान को विश्व का सबसे रईस राजा माना जाता है. इनके पास करीबन 1363 अरब रुपए प्रॉपर्टी है, 7 हजार कार हैं, सुलतान की प्राइवेट कार सोने से जड़ी है.
सुलतान का महल दुनिया का सबसे बड़ा महल हैं, जिसमें 1700 से कमरे हैं.