क्या भारतीय रुपए के सामने टिकेगा पाकिस्तानी रुपया? जान कर हंस पड़ेंगे

Zee News Desk
Jul 16, 2024

आमतौर पर भारतीय रुपए की कीमत अमेरिकी डॉलर से कंपेयर की जाती है. साथ ही कई देशों में भारतीय रुपया(INR) और अमेरिकी डॉलर(USD) का इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन आइए जानते हैं कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के रुपए(PKR) के मुकाबले भारतीय रुपया कितना मजबूत है.

अगर फॉरेक्स बाजार के अनुसार देखें तो भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.33 रुपए के बराबर है.

यानी जो चीज वहां 3 रुपए की मिलती है उसे खरीदने के लिए भारतीय को केवल एक रुपए खर्च करने की जरूरत है.

अगर कोई भारतीय 100 रुपए लेकर पाकिस्तान जाए तो वहां वो 333 रुपए का सामान खरीद सकता है.

अगर हम बात करें अमेरिकी डॉलर की तो एक अमेरिकी डॉलर, 83.58 भारतीय रुपए के बराबर है.

इसका मतलब अगर आपको एक अमेरिका डॉलर के बदले 83.58 भारतीय रुपए मिलेंगे.

अगर यही 1000 अमेरिकी डॉलर की बात करें तो 83579.85 भारतीय रुपए मिलेंगे.

अगर अमेरिकी डॉलर और पाकिस्तानी रुपए को देखें तो एक अमेरिकी डॉलर के बदले 278.56 पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story