खराब मौसम या पुराना हेलीकॉप्टर... ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की मौत की क्या है वजह?
KIRTIKA TYAGI
May 20, 2024
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिस वजह से उनकी मौत हो गई. बता दें, कि वे 63 साल के थे.
अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर 19 मई की शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था. इसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे. हादसे में सभी मारे गए है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना की शुरुआती वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है.
ईरान के न्याय विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले रईसी को 2021 में राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था. उन्होंने 1980 के दशक में बहुत से लोगों को फांसी पर चढ़ाने का आदेश दिया था.
कट्टरपंथी विचारों के लिए मशहूर 63 वर्षीय रईसी को खामेनेई का उत्तराधिकारी माना जाता था. ये इकलौती चीज है जो रईसी को उनकी जगह लेने वालों से अलग बनाती है.
रईसी 2017 में राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए थे और उन्हें लगभग एक करोड़ 60 लाख वोट मिले थे. जिसके बाद उन्हें ईरान की न्यायपालिका का प्रमुख बनाया गया.
साल 2021 के चुनाव में मात्र दो करोड़ 89 लाख लोगों ने मतदान किया जो ईरान के इतिहास में अब तक का सबसे कम मतदान है. इस चुनाव में रईसी को करीब 62 प्रतिशत वोट मिले थे.
रईसी का जन्म 14 दिसंबर, 1960 को मशहद में ऐसे परिवार में हुआ था, जो इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद के वंश से संबंध रखता है और उसकी पहचान उसकी काली पगड़ी से होती है.
रईसी जब पांच वर्ष के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. वह शियाओं के पवित्र शहर कोम स्थित एक मदरसे में गए और उन्होंने बाद में खुद को उच्च श्रेणी के शिया मौलवी-अयातुल्ला के रूप में बदला.
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के परिवार में अब उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.