कहीं नहीं बच पाएगा हमास, इजरायल ने चलाया सबसे घातक हथियार

Rachit Kumar
Oct 27, 2023

इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग में अपना ऐसा हथियार इस्तेमाल किया है, जो अब तक उसके पावरबैंक में कहीं छिपा हुआ था.

यह हथियार है आयरन स्टिंग, जो एक मोर्टार बम है. इस हथियार की सटीकता ही इसका सबसे नायाब फीचर है.

इस हथियार को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि घनी आबादी वाले इलाके में यह केवल टारगेट को ही ध्वस्त करेगा.

आयरन स्टिंग में 120 मिमी का मोर्टार होता है. अब तक होता ये है कि मिसाइल या गोली की तरह मोर्टार सटीक निशाना नहीं लगा पाते.

लेकिन आयरन स्टिंग की बात अलग है. इसका बम लेजर गाइडेड सिस्टम और जीपीएस से लैस है.

इसे एल्बिट सिस्टम ने डेवलप किया है. यह 1-12 किमी दूरी तक दुश्मन के अड्डे को भेद कर उसे तबाह कर सकता है.

इस सिस्टम की खास बात है कि शहर के अंदर या फिर खुले स्थान पर भी इसको आसानी से यूज किया जा सकता है.

चूंकि यह सिर्फ सटीक लक्ष्य को ही भेदेगा इसलिए आम नागरिकों के घायल होने या मारे जाने की संभावना कम हो जाती है.

एल्बिट सिस्टम का कहना है कि आयरन स्टिंग के उपयोग से जमीनी युद्ध की सूरत की बदल जाएगी.

उसके मुताबिक, इसके जरिए सेना की दुश्मनों का मुकाबला करने की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

पहली बार साल 2021 में इजरायल के रक्षा मंत्रालय, आईडीएफ की ग्राउंड फोर्सेस और एल्बिट सिस्टम ने इसका खुलासा किया था.

VIEW ALL

Read Next Story