क्या वर्ल्ड वॉर 3 में बदल जाएगा इजरायल-हमास युद्ध? ब्रिटेन के पूर्व नेवी चीफ ने डराया
Zee News Desk
Oct 21, 2023
युद्ध का दुनियाभर में असर
इजरायल और आतंकी संगठन हमास का संघर्ष भले ही एक छोटे से जमीन के टुकड़े पर है लेकिन इसका असर दुनियाभर में दिख रहा है.
इंटरनेशनल पॉलिटिक्स
इजरायल और हमास के युद्ध को आज 14 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी ये संघर्ष थमता हुआ नहीं दिख रहा है. ऐसे में इंटरनेशनल पॉलिटिक्स भी सक्रिय है.
ब्रिटेन और अमेरिका का इजरायल को समर्थन
बहुत से देश अपना स्टैंड क्लियर रखें हैं मसलन ब्रिटेन और अमेरिका ने हमास के खिलाफ लड़ाई में इजरायल का समर्थन करने के लिए पहले ही सैन्य बल भेज दिए हैं.
हो सकता है तृतीय विश्व युद्ध
ब्रिटेन के पूर्व नेवी चीफ एडमिरल लॉर्ड वेस्ट प्रमुख ने ये बयान दिया है कि इजरायल और हमास का संघर्ष तृतीय विश्व युद्ध का कारण बन सकता है. लॉर्ड वेस्ट ने तृतीय विश्व युद्ध को होने के 6 स्टेप गिनाए हैं.
पहला स्टेप-
गाजा में अगर इजरायल आक्रामक दिखता है तो हिज्बुल्ला सीधे तौर पर युद्ध में शामिल हो जाएगा. ईरान समर्थित हिज्बुल्ला की लेबनान पर मजबूत सैन्य और राजनीतिक पकड़ है.
दुसरा स्टेप-
ऐसे में हिज्बुल्ला की एंट्री से इजरायल और लेबनान के बीच में ये युद्ध छिड़ जाएगा.
तीसरा स्टेप-
लेबनान को निशाना बनाया गया तो रूस समर्थित सीरिया भी इस संघर्ष में शामिल हो सकता है. रूस यूक्रेन से ध्यान हटाने के लिए इस युद्ध को बढ़ावा देगा और सीरिया को सैन्य मदद देते हुए युद्ध में शामिल हो सकता है.
चौथा स्टेप-
सीरिया इसमें शामिल हुआ तो अन्य देश ईरान में आतंकवाद को बढ़ावा देंगे ताकी ईरान इजरायल पर हमला करे.
पांचवा स्टेप-
इजरायल को पहले से ही ब्रिटेन और अमेरिका समर्थन प्राप्त है. ऐसे में युद्ध में ब्रिटेन और अमेरिका का शामिल होना इस संघर्ष को तृतीय विश्व युद्ध की ओर ले जाएगा.
छठा स्टेप-
ईरान ने हमेशा ही यमन के हौथी विद्रोहियों का समर्थन किया है, जो सऊदी अरब के साथ युद्ध में हैं. हौथी अपने क्षेत्र में ईरानी आपूर्ति वाली मिसाइलों को दागकर सऊदी अरब को उकसा रहे हैं. ऐसे में अगर सऊदी आया तो फिर ये पूरी तरह से एक वर्ल्ड वार होगा.