ट्रेन में चढ़ने वाले लोगों को देना है धक्का, लाखों में मिलेगी सैलरी
Rachit Kumar
Dec 02, 2024
सोचिए कोई शख्स आपको धक्का दे दे तो बवाल मच सकता है खासकर भारत जैसे देश में तो.
लेकिन जापान में धक्का देने की स्पेशल वेकेंसी निकाली जाती है और धक्का देने के ऐवज में सैलरी भी मिलती है.
जापान में लोगों को ठूंस ठूंस कर लोगों को मेट्रो में चढ़ाया जाता. भीड़ इतनी होती है कि दरवाजे तक लोग लटक जाते हैं.
क्या पुरुष और क्या महिला सब मेट्रो में चढ़ने के लिए जद्दोजहद करते हैं. ऐसे वक्त में एंट्री होती है नीली वर्दी पहने मेट्रो स्टाफ की.
ये लोगों को धक्का देकर मेट्रो के अंदर धकेलते हैं, जिससे मेट्रो के दरवाजे बंद हो सकें. इसी के लिए लोगों को सैलरी दी जाती है.
दरअसल जापान और जापानी अपनी वक्त की पाबंदी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. यही वजह है कि भारी भीड़ की वजह से किसी भी स्टेशन पर मेट्रो आधा सेकेंड भी लेट ना हो.
इसलिए मेट्रो में स्टाफ के तौर पर ऐसे लोगों की भी भर्ती की जाती है जो लोगों को मेट्रो में ठूंस सकें.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान में ये रोजाना की बात है और जापानियों को इस धक्के की आदत है.
अब आप सोच रहे होंगे कि भला धक्का देने के लिए भी कोई देश अपने लोगों को सैलरी देता होगा क्या? और अगर देता है तो कितनी.
चलिए हम जवाब दे देते हैं. इन लोगों को पैसेंजर्स पुशर्स कहा जाता है. इन लोगों को भारतीय मुद्रा में 1 लाख 90 हजार रुपये तक तनख्वाह दी जाती है.
हालांकि इन लोगों का काम कुछ ही घंटे का होता है और जापान के हिसाब से सैलरी कम है. इसलिए बहुत दिनों तक लोग इस काम में टिकते नहीं हैं.