कौन है वो जो बनेगी तानाशाह किम जोंग उन की वारिस

(Photos : KCNA)

Deepak Verma
Mar 19, 2024

वारिस कौन?

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का वारिस कौन होगा? यह सवाल आपके मन में भी होगा.

किम की बेटी

प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने किम की टीनेज बेटी को 'महान व्यक्ति' बताया है. आमतौर पर ऐसा टॉप लीडर्स और उनके उत्तराधिकारियों के लिए कहा जाता है.

क्‍या है नाम

नॉर्थ कोरिया ने कभी भी किम की बेटी का नाम नहीं बताया है. हालांकि, साउथ कोरिया का खुफिया विभाग उसे 'जू एई' बुलाता है.

दक्षिण कोरिया के मुताबिक, किम जोंग उन के बाद उनकी बेटी नॉर्थ कोरिया की सुप्रीम लीडर बन सकती हैं.

पब्लिक अपीयरेंस

किम जोंग उन कई बड़े इवेंट्स में बेटी के साथ नजर आते हैं. इससे उसके उत्तराधिकारी होने की अटकलों को और बल मिला.

सुप्रीम लीडर

अगर यह सच हुआ तो वह नॉर्थ कोरिया की चौथी नेता होंगी. किम जोंग की बेटी का पहला फोटो 2022 में जारी किया गया था.

'प्यारी बच्ची'

नॉर्थ कोरियाई अधिकारियों ने कई बार उसे 'मॉर्निंग स्टार ऑफ कोरिया' और 'प्यारी बच्ची' कहकर पुकारा है.

बेटे की अफवाह!

साउथ कोरिया ने पहले कहा था कि 2010 में किम और उनकी पत्‍नी, री को एक बेटा हुआ था. हालांकि, बाद में वह बेटा होने की पुष्टि नहीं कर पाए.

2011 में अपने पिता की मृत्यु के बाद किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया के तानाशाह बने थे.

VIEW ALL

Read Next Story