विश्व के इन पांच शहरों में रहना है सबसे खतरनाक, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Zee News Desk
Jul 31, 2024

सुरक्षा

हम अक्सर जब कहीं घूमने का प्लान करते है तो सबसे पहले ये देखतें की वो जगह हमारे लिए कितना सुरक्षित है.

विश्व के 5 सबसे खतरनाक शहर

इस स्टोरी में आज हम आपको बताने जा रहे विश्व के 5 सबसे खतरनाक शहरों के बारे में

काराकास, वेनेजुएला

फोर्ब्स एडवाइजर नाम की एक संस्था ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है वेनेजुएला का काराकास दुनिया का सबसे खतरनाक शहर है. यहां का क्राइम रेट काफी ज्यादा है.

कराची,पाकिस्तान

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का कराची शहर है. यहां का भी क्राइम रेट सबसे ज्यादा है.

यांगून, म्यांमार

तीसरे नंबर म्यांमार का यांगून है. इस शहर में साइबर हमलों का डर सबसे ज्यादा रहता है.

लागोस, नाइजेरिया

चौथे नंबर नाइजेरिया का लागोस है, यहां पर गरीबी के कारण लूटपाट की घटनाऐ आम है.

मनीला, फिलीपींस

पांचवें नंबर पर फिलीपींस का मनीला है. यहां पर भी लूटपाट और चोरी की घटनाऐं आम है.

VIEW ALL

Read Next Story