दुनिया में एक देश ऐसा है जहां हिंदुओं की संख्या कम है, लेकिन भारत के मुकाबले हिंदू आबादी का प्रतिशत ज्यादा है.

भारत में बड़ी संख्या में रहते हैं सनातनी

सबसे पुराने धर्म के ज्यादातर किस्से- कहानियां भारत भूमि से जुड़े हुए हैं. आपको लगता होगा कि भारत की आबादी में सबसे ज्यादा हिंदुओं की संख्या है, लेकिन यह पूरा सच नहीं है.

हिंदुओं का प्रतिशत भारत से भी ज्यादा

हालांकि, यहां हिंदुओं की संख्या कम है, लेकिन भारत के मुकाबले यहां हिंदू आबादी का प्रतिशत ज्यादा है. आइए जानते हैं कि हम किस देश के बारे में बात कर रहे हैं.

भारत में हिंदुओं का परसेंटेज

भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा हिंदू धर्म को मानता है. भारत की आबादी में 80 फीसदी से कम लोग हिंदू हैं.

स्टडी रिपोर्ट्स के मुताबिक हमारे देश में 966.3 मिलियन हिंदू हैं, जो कुल आबादी का लगभग 79 फीसदी है. वहीं, भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंदुओं का प्रतिशत इससे ज्यादा है.

नेपाल में कुल आबादी में प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा हिंदू रह रहे हैं. यहां कुल आबादी में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं.

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स की एक रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार साल 2021 की जनगणना के हिसाब से नेपाल में 2,36,77,744 यानी कि 81.19 प्रतिशत हिंदू हैं.

कौन-सा देश है तीसरे स्थान पर?

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मॉरिशस का नाम शामिल है, जहां 48.4 फीसदी हिंदू हैं. इसके बाद फिजी का नंबर आता है, जहां 27.9 फीसदी हिंदू आबादी रहती है.

इन देशों में हैं हिंदुओं की ज्यादा संख्या

गुयाना - 23.3 फीसदी हिंदू आबादी भूटान - 22.5 फीसदी हिंदू आबादी टोबागो - 18.2 फीसदी हिंदू आबादी कतर - 15.1 फीसदी हिंदू आबादी श्रीलंका - 12.6 फीसदी हिंदू आबादी कुवैत - 12.0 फीसदी हिंदू आबादी बांग्लादेश - 8.5 फीस दीहिंदू आबादी मलेशिया - 6.3 फीस दीहिंदू आबादी सिंगापुर - 5.0 फीसदी हिंदू आबादी यूएई - 5.0 फीसदी हिंदू आबादी ओमान - 3.0 फीसदी हिंदू आबादी

VIEW ALL

Read Next Story