क्या है हिजबुल्लाह का Pager Attack, जिससे खतरे में पड़ी इस देश की लाखों जिंदगियां

Zee News Desk
Sep 18, 2024

लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Pager में मंगलवार को लगभग एक साथ पूरे देश में विस्फोट हो गया.

इस विस्फोट में 9 लोग की मौत हो गई और करीब 2800 लोग घायल हो गए.

हालांकि हिजबुल्लाह ने इसके लिए अपने विरोधी इजरायल को दोषी ठहराया है.

कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि हैकिंग के कारण पेजर की बैटरियां गर्म हो गई, जिससे डिवाइस में विस्फोट हो गया.

हिजबुल्लाह ने इजरायल द्वारा ट्रैकिंग से बचने के लिए पेजर पर बहुत अधिक भरोसा किया है.

पेजर या बीपर एक छोटा सा बैटरी से चलने वाला रेडियो रिसीवर है जो संकेत मिलने पर अलर्ट करता है.

पेजर 1980 के दशक के अंत से लेकर 1990 के दशक के अंत तक काफी लोकप्रिय रहे थे.

पेजर दो तरह के होते हैं, एक-तरफ़ा पेजर जो केवल मैसेज प्राप्त करते हैं, और Two Sided पेजर जो मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं.

पेजर का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवा, आपातकालीन सेवाओं और पत्रकारों द्वारा उनकी विश्वसनीयता के कारण अक्सर किया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story