अंतरिक्ष में दिखा भयानक मंजर, ऐसे क्रैश हुआ लूना-25; AI ने दिखाईं तस्वीरें

Rachit Kumar
Aug 20, 2023

रूस के मून मिशन को झटका लगा है. उसका स्पेसक्राफ्ट लूना-25 क्रैश हो गया है.

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने कहा है कि लूना-25 अज्ञात समस्या में फंसने के बाद चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

प्री लैंडिंग ऑर्बिट में एंट्री करते समय स्पेसक्राफ्ट अज्ञात समस्याओं में फंस गया और अनियंत्रित कक्षा में चला गया.

अब AI ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें दिखाया गया है कि जब लूना-25 क्रैश हुआ होगा तो कैसा मंजर रहा होगा.

दरअसल, स्पेसक्राफ्ट को एक असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा जब वह चंद्रमा पर अपनी प्री लैंडिंग ऑर्बिट में ट्रांसफर होने की तैयारी कर रहा था.

रोस्कोस्मोस ने कहा, ऑपरेशन के दौरान स्पेसक्राफ्ट को एक इमरजेंसी सिचुएशन का सामना करना पड़ा जिसके कारण यह जरूरी मापदंडों के मुताबिक ऑर्बिट बदल नहीं सका.

लूना-25 ने बुधवार को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया था. इसने 11 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 4.40 बजे रूस में वोस्तोचन लॉन्च सुविधा से सोयुज-2.1बी रॉकेट के साथ उड़ान भरी थी.

रूस का आखिरी चंद्र मिशन, लूना-24 पूर्व सोवियत संघ जमाने में 1976 में लॉन्च किया गया था.

लूना-25 के साथ रूस का लक्ष्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बनना था.

लूना-25 को लगभग उसी समय और उसी सामान्य क्षेत्र में उतारने की योजना थी, जहां भारत की चंद्रयान-3 को उतारने की योजना थी.

हालांकि रोस्कोस्मोस ने कहा कि लूना-25 चंद्रयान-3 में बाधा नहीं बनेगा क्‍योंकि दोनों मिशन अलग-अलग इलाकों में उतरेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story