मिलिए दुनिया के इन 5 महान आविष्कारकों से, जिनके अविष्कार ने ले ली इनकी जान
Zee News Desk
Oct 18, 2024
आविष्कार
इंसानी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा नए-नए आविष्कार होते रहे हैं. इन्हीं अविष्कारों की वजह से आज दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है.
अविष्कारक
जहां दुनिया में अविष्कारक को साइंटिस्ट कहा जाता है, तो वहीं कई ऐसे अविष्कार भी हैं, जिसके वजह से अविष्कार करने वाले की मौत हो गई.
अविष्कारक की मौत
आज हम आपको ऐसे ही महान अविष्कारक के बारे में बताएंगे जिनकी मौत के जिम्मेदार उनके द्वारा किया गया अविष्कार ही था.
मैरी क्यूरी
इन्होनें रेडियम और पोलोनियम की खोज की थी. लेकिन रेडियोएक्टिविटी के साइड इफेक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने से वो लगातार रेडियोएक्टिविटी के संपर्क में थी. जिससे उनकी मौत हो गई.
हॉरेस लॉसन हन्ली
हॉरेस ने हाथ से चलाने वाली पनडुब्बी का अविष्कार किया था. लेकिन पनडुब्बी का परीक्षण करते समय वह अपने दल के साथ समुद्र में उतरे थे और पनडुब्बी डूब गई.
हेनरी स्मलिन्सकी
इन्होनें अपने दोस्त के साथ मिलकर एक उड़ने वाली कार बनाई थी और उसी का परीक्षण करते समय दुर्घटना हो गई.
विलियम बुलॉक
इन्होनें प्रिटिंग प्रेस का अविष्कार किया था. अपनी ही बनाई प्रिंटिंग प्रेस में फंसकर उनकी मौत हो गई थी.
सबिन अर्नोल्ड वॉन सोचॉकी
इन्होनें एक नया प्रकार का गैस टैंक बनाया था, लेकिन उसका परीक्षण करते समय वह फट गया.