दुनिया के 5 सबसे महंगे जूते, एक जूते की कीमत में आ जाएंगे कई प्लेन

Tahir Kamran
Jan 01, 2025

सबसे महंगे जूतों में पहले स्थान पर 'पैशन डायमंड शूज़' को माना जाता है. इनकी कीमत लगभग 17 मिलियन डॉलर (लगभग 1,400 करोड़ रुपये) है.

इन जूतों में 200 से ज्यादा डायमंड लगे हुए हैं और ये संयुक्त अरब अमीरात में बनाए गए हैं.

दूसरे नंबर पर 'डेबी विंघम हाई हील्स' हैं, जिनकी कीमत 15.1 मिलियन डॉलर (लगभग 1,200 करोड़ रुपये) है.

इन जूतों में गुलाबी और नीले हीरों से सजाया गया है. साथ ही जूतों में सोने के धागे भी हैं. इन्हें पूरी तरह हाथ से तैयार किया गया है.

तीसरे स्थान पर हैं 'हैरी विंस्टन रूबी स्लिपर्स' को रखा जा सकता है. कीमत कीमत 3 मिलियन डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) है.

इन जूतों में 4600 असली रूबी और 50 कैरेट हीरे लगाए गए हैं. यह डिज़ाइन 1989 में 'द विजर्ड ऑफ ओज़' फिल्म के सम्मान में तैयार किया गया था.

चौथी पोजिशन पर स्टुअर्ट वेट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स हैं, जिनकी कीमत 3 मिलियन डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) है.

इन्हें रीटा हेवर्थ के झुमकों से सजाया गया है. इसमें हीरे, रूबी और नीलम का इस्तेमाल किया गया है.

पांचवे स्थान पर नंबर पर स्टुअर्ट वेट्ज़मैन सिंड्रेला स्लिपर्स को रखा जा सकता है. इनकी कीमत 2 मिलियन डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) है.

इन जूतों को 'सिंड्रेला' की कहानी से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. इनकी सजावट में 565 हीरे और प्लैटिनम का इस्तेमाल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद कंटेट के आधार पर है.

VIEW ALL

Read Next Story