दुनिया की सबसे अजीबोगरीब रहस्यमयी जगहें, जिनकी गुत्थी वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए

Vinay Trivedi
Sep 01, 2023

वैज्ञानिक भी जिन्हें देख हैं हैरान

दुनिया भर में कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें देख वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. किसी को भी यह समझ नहीं आया ये जगहें ऐसी क्यों हैं और इनका क्या रहस्य है.

अद्भुत नजारों ने लोगों को चौंकाया

दुनिया के अलग-अलग देशों में मौजूद इन अद्भुत नजारों ने लोगों को चौंका दिया. दिखने के साथ ही इनके नाम भी डरावने हैं.

नरक का दरवाजा

तुर्कमेनिस्तान में नरक का दरवाजा (Door To Hell) नाम की ऐसी जगह है जो नाम के साथ दिखने में भी डरावनी है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों है?

कहां है डोर डू हेल?

तुर्कमेनिस्तान में एक गड्ढा है जिसका नाम नरक का दरवाजा (Door To Hell) है. इसमें हमेशा आग जलती रहती है. लोग इसे नरक से जोड़कर देखते हैं.

रीड फ्लूट गुफा

ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह चीन में है. चीन में रीड फ्लूट नामक एक गुफा है जो हमेशा रोशनी से जगमग रहती है. ये दिखने में बड़ी आकर्षक लगती है.

दनाकिल रेगिस्तान

इथियोपिया में भी एक ऐसी ही अजीबोगरीब जगह है. यहां के दनाकिल रेगिस्तान को देख लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं. यहां का न्यूनतम तापमान हमेशा 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है.

ब्लड फॉल

अंटार्कटिका में मौजूद ब्लड फॉल को देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं क्योंकि यहां का पानी खून की तरह लाल दिखाई देता है.

खून से क्या है कनेक्शन?

इसे जब कोई पहली बार देखता है तो ऐसा लगता है जैसे पानी में कहीं से खून रिसकर आ रहा है. जबकि खून से इसका कोई संबंध नहीं है.

जैकब वेल

ऐसे ही अमेरिका में जैकब वेल नामक एक जगह है. यह अमेरिका के विम्बर्ले में स्थित है. दावा किया जाता है कि यहां आने वाले लोग रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story