समुद्र में डूबे शहर तो कैसा होगा मंजर, AI ने दिखाई खौफनाक तस्वीरें

Rachit Kumar
Aug 08, 2023

जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले समय में कई शहर समुद्र में समा जाएंगे.

आईआईटी मुंबई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई हर साल दो मिलीमीटर की दर से समंदर में समा रही है.

कई अन्य शहर भी ऐसे हैं, जिनका कुछ सालों बाद नामोनिशान ही न बचे.

इंडोनेशिया का जकार्ता हर साल 30.5 सेटीमीटर तक समंदर में समा रहा है. 2030 तक यह पानी में डूब जाएगा.

न्यूयॉर्क पर भी समंदर में डूबने का खतरा मंडरा रहा है. यह प्रति वर्ष दो मिलीमीटर तक डूब रहा है.

अमेरिका का ह्यूस्टन समंदर में डूबने की कगार पर पहुंच चुका है.

नीदरलैंड का रॉटरडैम शहर 0.6 मिलीमीटर की दर से डूब रहा है. यह शहर 90 फीसदी डूब चुका है.

वर्जीनिया बीच भी पानी में समा रहा है. 2050 तक शहर में समुद्र के जलस्तर में दो फीट का इजाफा होगा.

जलवायु परिवर्तन की मार कोलकाता पर भी पड़ सकती है. समुद्री जलस्तर उसके अस्तित्व को खत्म कर सकता है.

बैंकॉक में बाढ़ एक बड़ी समस्या है. साल 2050 तक जमीन धंसने के कारण बाढ़ की समस्या 70 फीसदी तक बढ़ जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story