Northern लाइट्स से चमक उठा आसमान, जानिए कैसे हुआ ये अजूबा

क्या आपने कभी उत्तरी लाइट्स देखी हैं? ये खूबसूरत रोशनी पूरी दुनिया के कई देशों के आसमान में नजर आई हैं

असल में शुक्रवार को धरती पर बीते बीस सालों में सब मजबूत उत्तरी लाइट्स दिखी हैं. इन्हें सूर्य का तूफान भी कहा जाता है

सूर्य से निकले बहुत ताकतवर तूफान पृथ्वी से टकराए थे, उसी की वजह से ये रोशनी नजर आई हैं

दुनिया भर में आसमान में रंगीन रोशनी का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. इसे ऑरोरा बोरेलिस या उत्तरी लाइट्स भी कहते हैं

ये रोशनी यूरोप के ज्यादातर हिस्सों के अलावा अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी देखी गई

ये तूफान इतना ताकतवर था कि इसके असर को कम करने के लिए अधिकारियों ने सेटेलाइट चलाने वालों, हवाई जहाज कंपनियों और बिजली विभाग को भी सतर्क कर दिया था.

पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में बदलाव की वजह से किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसलिए ये एहतियात बरते गए थे. सोशल मीडिया पर भी इस खूबसूरत नज़ारे की तस्वीरें खूब वायरल हुईं

VIEW ALL

Read Next Story