दुनिया के इन देशों में सबसे तेजी से घटी हिंदुओं की आबादी

अनेक मजहब

दुनिया में इंसानों की ओर से बनाए गए बहुत सारे मजहब हैं लेकिन सनातन धर्म इन सबसे अलग महत्व रखता है.

जीने की शैली

सनातन कोई मजहब नहीं बल्कि जीने की एक शैली है, जिसे हम हिंदू धर्म के नाम से भी जानते हैं.

जीवों पर दया

हिंदू धर्म पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है और छोटे- बड़े सभी जीवों पर दया की बात करता है.

प्राचीनतम धर्म

हिंदू धर्म की उत्पत्ति करीब 5 हजार साल पुरानी मानी जाती है. यह दुनिया का प्राचीनतम धर्म है.

दुश्मनों के निशाने पर

सबको साथ चलने की विशिष्टताओं के बावजूद यह धर्म सदियों से दुश्मनों के निशाने पर रहा है.

घट रही हिंदुओं की आबादी

आज हम आपको 5 ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहा हैं, जहां पर हिंदुओं की आबादी तेजी से घट रही है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान में आजादी के वक्त 12.9 प्रतिशत हिंदू रहते थे. आज इनकी तादाद घटकर 1.85 प्रतिशत रह गई है.

बांग्लादेश

पाकिस्तान से अलग होकर बने बांग्लादेश में 1947 में 22.05 प्रतिशत हिंदू थे. अब इनकी संख्या महज 7.95% है.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में 70 के दशक में 7 लाख हिंदू थे. अब उनकी संख्या केवल एक हजार बची है.

श्रीलंका

वर्ष 1915 में श्रीलंका में 25 प्रतिशत हिंदू रहते थे. अब यह तादाद घटकर केवल 12.6 फीसदी रह गई है.

नेपाल

हिंदू बहुल नेपाल में भी कन्वर्जन तेज होने की वजह से हिंदू घट रहे हैं. वहां पर हिंदू 3 फीसदी घट गए हैं.

भारत

भारत में भी 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 प्रतिशत घट गई है. जबकि मुस्लिम बढ़ गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story