पाकिस्तान में कम हो गई मुस्लिम आबादी, हिंदुओं की स्थिति भी जान लीजिए

Jul 21, 2024

पाकिस्तान में जनगणना के ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें चौंकाने वाला डाटा सामने आया है.

पाकिस्तान की जनगणना के मुताबिक, पाकिस्तान में मुस्लिमों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

साल 2017 में पाकिस्तान की जनसंख्या में मुस्लिमों की हिस्सेदारी 96.47 प्रतिशत थी, जो साल 2023 में थोड़ी कम होकर 96.35 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या बढ़ी है और हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय बन गया है.

साल 2017 में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 35 लाख थी, जो साल 2023 में बढ़कर 38 लाख हो गई है.

हालांकि, पाकिस्तान की कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी घटी है और यह आंकड़ा 1.73 से 1.61 प्रतिशत हो गया है.

पाकिस्तान में दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. ईसाइयों की जनसंख्या 26 लाख से बढ़कर 33 लाख हुई है.

पाकिस्तान में सिखों की जनसंख्या 15 हजार 998 और पारसी समुदाय की आबादी 2 हजार 348 है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर पाकिस्तान की जनसंख्या इसी रफ्तार से बढ़ी तो 2050 तक दोगुनी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story