वो जगह जहां रहती हैं परियों जैसी औरतें, दिल्ली से बस 800 किमी है दूरी

Rachit Kumar
Nov 29, 2024

हर कोई आज के दौर में 50 की उम्र में जवान दिख रहा है तो लोग हैरान रह जाते हैं.

लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां 65 साल की उम्र में भी औरतें मां बन सकती हैं. चौंक गए ना!

लेकिन यह सच है. हम बात कर रहे हैं, पाकिस्तान की हुंजा वैली की, जहां परियों जैसी औरतें रहती हैं. लोगों की उम्र यहां 100 से ज्यादा होती है.

हुंजा वैली दिल्ली से 800 किमी दूर है. लोग यहां बीमार भी कम पड़ते हैं. यहां लोग ग्लेशियर से पिघलकर आने वाला पानी पीते हैं, जिसमें बहुत मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं.

यहां पुरुष और महिलाएं सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और ज्यादतर पैदल ही चलते हैं. यहां की औरतें उम्रदराज होने के बावजूद जवान नजर आती हैं.

यहां के लोग 80 साल की उम्र में पिता और औरतें 60 से ज्यादा उम्र में भी मां बन सकती हैं. ये दुनिया की उन जगहों में से एक है, जहां लोगों की उम्र ज्यााद होती है.

हुंजा वैली में लोग खेतों में उर्वरक का इस्तेमाल नहीं करते. और दोपहर और रात में ही खाना खाते हैं. खास मौके पर ही नॉन वेज पकाया जाता है.

यहां लोग मेवे से बने पेय पदर्थ, सूखा मेवा खाते हैं. जब खाने में गेहूं, कुट्टू और बाजरे का इस्तेमाल करते हैं. खूबानी भी यहां खूब खाया जाता है.

यहां के लोग खाने में अखरोट का काफी इस्तेमाल करते हैं. इसमें विटामिन बी-17 पाया जाता है. हुंजा वैली के लोगों को कैंसर नाम की बीमारी के बारे में पता तक नहीं है.

विटामिन बी-17 के कारण शरीर में एंटी कैंसर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

हुंजा वैली की खूबसूरती और वातावरण के कारण यूनानी राजा सिकंदर भी यहां चला आया था.

VIEW ALL

Read Next Story