एक नंबर के कामचोर है यहां के लोग

Zee News Desk
Nov 06, 2024

दुनिया का हर देश अपनी अलग परंपरा और वातावरण के लिए जाना जाता है

दुनिया में हर जगह अपने अंदर एक अलग पहचान समेटे हुए है

लेकिन क्या आप दुनिया के एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं, जहां लोग महीनों तक सोते हैं

कजाकिस्तान के कलाची गांव के लोग महीनों तक सोते रहते हैं

यहां के लोग बैठे-बैठे, बात करते-करते या फिर चलते-चलते भी सो जाते हैं

कई बार तो ऐसा होता है कि उनकी नींद महीनों तक नहीं खुलती हैं

साल 2010 में यह मामला पहली बार आया जब स्कूल के बच्चे अचानक फर्श पर गिर गये बाद में पता चला कि ये बच्चे सो गये हैं

इस घटना के बाद यह बीमारी कजाकिस्तान के कलाची गांव में पूरी तरह से फैल गई

यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें नींद आने का बिल्कुल पता ही नहीं चलता है

दरअसल इन लोगों को एक रहस्यमयी बीमारी स्लीपी हॉलो है, जिसका मौजूदा समय में कोई ईलाज नहीं है

VIEW ALL

Read Next Story