सबसे महंगा घर, यॉट...3 बीवियां, 13 बच्चे; इतनी है कतर के शेख की नेटवर्थ

Rachit Kumar
Oct 30, 2023

कतर ने भारत के 8 पूर्व नेवी अफसरों को मौत की सजा सुनाई है, तब से यह देश सुर्खियों में आ गया है.

कतर दुनिया के सबसे अमीर देशों में शुमार है और बनने के बाद से अबतक 11 अमीर (Emir) हो चुके हैं.

इन सबका संबंध अल थानी राजवंश से है. फिलहाल कतर के शासक हैं शेख तमीम इब्र हमाद अल थानी.

उनका जन्म 3 जून 1980 को हुआ. वह कतर के पूर्व शेख के चौथे बेटे हैं. वह लंदन के नामी हैरो स्कूल से पढ़े हैं.

शेख तमीम की तीन शादियां हुई हैं, जिससे उनके 13 बच्चे हैं. उनके पास 1.6 बिलियन पाउंड की संपत्ति है.

जबकि राजपरिवार की कुल नेटवर्थ करीब 335 बिलियन डॉलर के करीब है. उनका घर है दोहा का रॉयल पैलेस.

रॉयल पैलेस दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत करीब 1 बिलियन डॉलर के आसपास है.

इस घर में गोल्ड वर्क तक किया गया है. महल में 100 से अधिक कमरे और पार्किंग में 500 गाड़ियां हैं.

इसके अलावा ओमान में भी उनका एक महल है, जिसका नाम है वाइट पैलेस. यह भी दोहा के रॉयल पैलेस की तरह ही है

शेख तमीम के पास दुनिया का सबसे आलीशान और महंगा यॉट है, जो पानी में तैरते एक महल जैसा है.

शेख इस यॉट पर महीने के कुछ दिन जरूर बिताते हैं. इसका नाम काटरा है. इस पर हेलिकॉप्टर भी लैंड हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story