इस मुस्लिम देश के नोट पर है गणेश जी फोटो

Zee News Desk
Sep 22, 2023

भारत देश की नोटों पर गांधी जी की तस्वीर आपने जरूर देखी होगी, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक मुस्लिम आबादी वाले देश में गणेश जी की तस्वीर है.

इंडोनेशिया 87.5 फीसदी मुस्लिम आबादी वाला देश है. यहां हिंदू आबादी सिर्फ 3 फीसदी ही है.

इस्लामिक देश होते हुए भी यहां की करेंसी से लेकर सेना तक हर क्षेत्र में यह हिंदू रंगों में रंगा हुआ है. यहां की करेंसी पर गणेश जी की तस्वीर छपी होती है.

भारत की करेंसी को रुपया कहा जाता है, वहीं इंडोनेशिया की करेंसी को रूपियाह है.

दरअसल, इंडोनेशिया में भगवान गणेश को शिक्षा, विज्ञान और कला का देवता माना जाता है.

यहां के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की फोटो छपी हुई है. 20 हजार की नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर है और नोट के पिछले हिस्से पर क्लासरूम की तस्वीर तस्वीर छपी है.

साथ ही नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा को कि इंडोनेशिया की आजादी के नायक थे की तस्वीर भी छपी हुई है.

कहा जाता है कि कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई थी.

और उसके बाद 2000 नोट जारी किया गया जिसके बाद अर्थव्यवस्था मजबूत हो गई.

VIEW ALL

Read Next Story