क्या था भारत की पहली ट्रेन का नाम?

Pooja Attri
Oct 13, 2023

भारतीय रेल को देश की धड़कन कहा जाता है.

रोजाना करोड़ों लोगों को भारतीय रेल अपने यथास्थान पर पहुंचाती है.

यहां आपको बता दें कि औसतन 2.50 करोड़ यात्रा भारतीय रेल करवाती है.

इसके साथ ही भारतीय रेल रोजाना करीब 33 लाख टन माल भी ढोती है.

8 मई 1845 को भारतीय रेल की स्थापना हुई थी.

लेकिन क्या आपको पता है इससे पहले भी अंग्रेजों ने भारत में एक ट्रेन चलाई थी.

अंग्रेजों द्वारा ये ट्रेन 1837 में रेड हिल्स से चिंताद्रिपेट पुल (25KM) तक चलाई गई थी.

उस समय ग्रेनाइट ढोने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता था.

यहां आपको बता दें कि भारत में चलाई गई इस ट्रेन का नाम रेड हिल रेलवे है.

VIEW ALL

Read Next Story