डॉल्फिन आर्मी

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपनी डॉल्फिन आर्मी को उतारने की तैयारी में है.

Ajit Tiwari
Jul 04, 2023

जासूसी है मकसद

यूक्रेन की जासूसी के लिए रूस डॉल्फिंस को ट्रेंड कर रहा है.

नेवल बेस पर चल रही ट्रेनिंग

काला सागर में स्थित सेवास्तोपोल नेवल बेस रूस इन्हें ट्रेंड कर रहा है.

खास हैं ये डॉल्फिंस

ये बॉटलनोस डॉल्फिन हैं, जिन्हें बेहद खास माना जाता है.

समुद्र में दे रहा ट्रेनिंग

ये डॉल्फिंस यूक्रेन के नौसैनिकों पर नजर रखने के लिए ट्रेंड की जा रही हैं.

कर सकती हैं हमला

इन्हें कवच और हथियार पहनाकर भेजें तो ये अटैक भी कर सकती हैं.

रखेगा नजर

इन डॉल्फिन के ऊपर कैमरा लगाया गया है ताकि दुश्मन की हरकत पर नजर रखी जा सके.

लेगा दुश्मन की जानकारी

डॉल्फिन आर्मी की मदद से रूस रडार से बचकर दुश्मन की जानकारी हासिल कर सकेगा.

व्हेल की भी ली मदद

जानकारी के मुताबिक रूस इससे पहले जासूसी के लिए व्हेल मछली की मदद भी ले चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story