वो गांव.. जहां सांपों की खेती से करोड़ों कमाते हैं लोग

क्या इस बात की कल्पना की जा सकती है कि सांपों की खेती से भी करोड़पति बना जा सकता है

एक गांव ऐसा भी है जहां लगभग 170 परिवार हर साल तीस लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं

यह गांव चीन में है और इस गांव का नाम जिसिकयाओ है. यह गांव पिछले कुछ सालों से चर्चा का विषय बना हुआ है

यहां किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं

इतना ही नहीं यहां कॉकरोच लेकर मच्छरों तक को बड़े पैमाने पर पैदा किया जाता है

असल में जैसे जानवरों को पाला जाता है और उनकी देखभाल की जाती है, वैसे ही इस जगह पर सांप को पाला जाता है

चीन में हजारों सालों से परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है और सांप से भी कई तरह के इलाज किए जाते हैं

इन सांपों को लकड़ी और शीशे के छोटे-छोटे बक्सों में पाला जाता है

सांपों से बनने वाली जड़ी-बूटी से कई तरह की बीमारी के इलाज का दावा किया जाता है

इनसे स्किन डिसीज के इलाज होता है, साथ ही कैंसर में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है.

VIEW ALL

Read Next Story