‘रेल फोर्स वन’ यूक्रेन की इस हाई-प्रोफाइल ट्रेन में क्या है खास, पीएम मोदी भी करेंगे इसमें सफर

Zee News Desk
Aug 22, 2024

यूक्रेन

यूक्रेन में कई दिनों से युद्ध का माहौल बना हुआ है.

यूक्रेन रेलवे

आज यूक्रेन रेलवे अपनी नई हाई-प्रोफाइल ट्रेन, रेल फोर्स वन के कारण सुर्खियों में है, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित वीआईपी लोगों को युद्धग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित तरीके से ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है.

आलीशान सुविधाएं

रेल फोर्स वन कोई आम ट्रेन नहीं है. इस ट्रेन में आलीशान फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

इंटीरियर

ट्रेन का सुंदर और आधुनिक इंटीरियर है किसी फाइव स्टार होटल से काम नहीं दीखता.

सुरक्षा का विशेष ध्यान

सुख सुविधाओं के साथ ही यह एक बहुत ही सुरक्षित ट्रेन है. इसे कई चुनौतीपूर्ण परिस्थियों के बचने के लिए बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है.

नई टेक्नोलॉजी

नई टेक्नोलॉजी से लैश इस ट्रेन में नेविगेशन सिस्टम, एक सुरक्षित कम्युनिकेशन नेटवर्क और यहां तक ​​कि सुरक्षा कर्मियों की एक बेस्ट टीम भी शामिल है जो लगातार बाहर की स्थिति पर नजर रखती है.

ये भी कर चुके हैं सफर

इस ट्रेन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी यात्राएं की है. विदेश यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की नियमित रूप से इस ट्रेन का उपयोग करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story