दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट सबसे ऊंचे गैलेशियर में से एक है.

Zee News Desk
Jun 24, 2024

इस ऊंचे गैलेशियर पर जमी दर्शको पुरानी बर्फ अब हर साल तेजी से पिघल रही है.

अब एक नए अध्ययन में ये खुलासा हुआ है इस ऊंचे गैलेशियर के पिघलने से अब जलवायु पर काफी असर हो रहा है,

वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती के इस सबसे ऊंचे गैलेशियर माउंट एवरेस्ट के पिघलने से भयावह परिणाम जलवायु में देखने को मिल सकते हैं.

जलवायु परिवर्तन से काफी बुरे दुष्परिणाम मिल सकते हैं,साथ ही सबसे ज्यादा पीने के पानी का संकट हो सकता है,

आपको बता दें कि इस गिलेशियर के पिघल जाने से सबसे ज्यादा नुक्सान पूरी इंसानियत को होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक माउंट एवरेस्ट के पिघल जाने से धरती पर पीने के पानी का भंडार खत्म होने लगेगा.

अगर ये गिलेशियर 80 प्रतिशत पिघल जाए तो धरती की आधी आबादी को पीने के पानी की कमी हो जाएगी

गिलेशियर के पिघल जाने से मानव जाति के अस्तित्व को भी खतरा हो जाएगा साथ ही दुनिया की आधी आबादी पर भारी संकट आ जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story