पूरी दुनिया में यहूदियों का है बोलबाला, इन 6 छह चेहरों से लगा लें इसके जलवे का अंदाजा

Zee News Desk
Oct 25, 2023

1-अल्बर्ट आइंस्टीन

दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन यहूदी थे. यही कारण है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी में जब यहूदियों की हत्या हो रही थी तब अल्बर्ट आइंस्टीन को अमेरिका जाना पड़ा था.

2- लैरी एलिसन

आज भी बहुत से अरबपति यहूदी अमेरिका में रहते हैं. Forbes के रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अमीर अरबपति यहूदी लैरी एलिसन हैं.

3-मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग यहूदी धर्म से ताल्लुक रखते हैं. आपको बता दें कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प के सीईओ हैं.

4- सर्गेई ब्रिन

गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन दुनिया के सबसे प्रभावशाली यहूदियों में से एक हैं.

5- माइकल ब्लूमबर्ग

दुनिया के 11वें अरबपति और मीडिया टाइकून माइकल ब्लूमबर्ग यहूदी हैं. ये अमेरिका के एक लोकप्रिय राजनीतिज्ञ हैं.

6- माइकल एस. डेल

लैपटॉप और कंप्यूटर का लोकप्रिय ब्रांड 'डेल' के मालिक माइकल एस. डेल हैं. ये अमेरिका के मूल निवासी हैं. इनकी नेट वर्थ 52 बिलियन डॉलर है.

इजरायल और हमास का संघर्ष जारी

आपको बता दें कि इस वक्त यहूदी धर्म चर्चे में है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहूदियों का देश इजरायल और आतंकी संगठन हमास के संघर्ष अभी भी जारी है.

7 अक्टूबर को शुरू हुआ हमला

ये वॉर 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुआ था. आज इस युद्ध को शुरू हुए 17 दिन हो चुके हैं.

इजरायल ताकतवर

क्योंकि इजरायल एक ताकतवर देश है, इसलिए गाजा को तबाह करने में जुटा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story