बंटवारे के समय पाकिस्तान के हिस्से में आए ये किले!

Saumya Tripathi
Oct 18, 2023

सन् 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था.

पाकिस्तान के हिस्से में बंटवारे के समय ये ऐतिहासिक किले आएं.

रोहतास किला (Rohtas Fort) -

इस किले को शेरशाह सूरी के शासनकाल के दौरान बनाया गया एक किला है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर के पास स्थित है.

डेरावर किला (Derawar Fort)-

पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के बहावलपुर में स्थित एक किला है, इसकी ऊँचाई 30 मीटर तथा घेरा 1500 मीटर है.

लाहौर किला (Lahore Fort) -

लाहौर के उत्तर-पश्चिम किनारे में स्थित यह किला यहां का प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यह किला 1400 फीट लंबा और 1115 फीट चौड़ा है.

बाघसर किला (Baghsar Fort)-

किले के वास्तविक इतिहास के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। यह व्यापक रूप से माना जाता है कि किला मुगलों द्वारा बनाया गया था.

रामकोट किला (Ramkot Fort) -

इस किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में सुल्तान आदम खान घक्कर नामक गक्खर ने करवाया था.

स्कार्दू किला (Skardu Fort)-

स्कर्दू किला या खारपोचो जिसका अर्थ है किलों का राजा, पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में स्कर्दू में एक किला है.

बाल्टिट किला (Baltit Fort)-

बाल्टिट किला गिलगित और बाल्टिस्तान में अपने अद्भुत स्थान, सुंदर दृश्य और प्राचीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story