दुनिया के इस देश ने लकड़ी की सैटेलाइट बनाकर अंतरिक्ष में मचा दिया तहलका

Zee News Desk
Nov 07, 2024

जापान के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह लॉन्च कर दिया है

gnoSat नाम के इस सैटेलाइट को SpaceX के रॉकेट पर रखकर अंतरिक्ष पर भेज गया

इस सैटेलाइट को क्योटा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स और घर बनाने वाली कंपनी Sumitomo Forestry की संयुक्त टीम ने मिलकर बनाया है

इसे आने वाले हफ्तों में अंतरिक्ष स्टेशन से छोड़ा जाएगा. यह छह महीने तक कक्ष में रहेगा

यह सैटेलाइट ISS पर रहकर ये टेस्ट करेगा कि यह सामग्री अंतरिक्ष के चरम वातावरण का कितना बेहतर तरीके से सामना कर सकती है

ऐसा इसलिए क्योंकि वहां ऐसा कुछ भी नहीं है जो इसके सड़ने या आग पकड़ने का कारण बने

इस उपग्रह में इस्तेमाल की गई लकड़ी मैगनोलिया पेड़ की है

रिसर्च के मुताबिक, लकड़ी के सैटेलाइट से पृथ्वी के वायुमंडल को कोई नुकसान नहीं होगा

लेकिन अन्य उपग्रह के जलते समय प्रदूषणकारी धातु कण निकलते हैं

VIEW ALL

Read Next Story